रीगा. थाना क्षेत्र के रेवासी टोले कटहरी गांव निवासी रामसहाय ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि मैं अपने भाई के साथ बाइक से एक मरीज को देखने सीतामढ़ी जा रहा था. रास्ते में अन्हारी गांव के पुनीत राय के पुत्र कन्हाई कुमार बाइक से ठोकर मार दिया. ठोकर इतना जोरदार था कि मैं पीछे बैठा था और काफी दूर जाकर गिरा और मेरा भाई जो बाइक चला रहा था बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है