पुपरी. थाना क्षेत्र के बिरौली गांव में आपसी विवाद को लेकर गुरुवार को हुई मारपीट की घटना में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मुखिया प्रतिनिधि के सिर पर प्रहार कर लहुलुहान कर दिया गया. इसके बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. जानकारी के अनुसार, रामपुर निवासी मो एजाज बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में बिरौली गांव में आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में मो एजाज व राजेश कुमार जख्मी हो गये. विवाद की सूचना मुखिया प्रतिनिधि मो गुलाब को दी गयी. मो गुलाब घटना स्थल पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही कुछ लोगों ने उनके सिर पर प्रहार कर दिया गया. इसकी सूचना जैसे ही फैली, रामपुर व बिरौली गांव के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. तनाव की सूचना मिलते ही बीडीओ सुगंध सौरभ, सीओ राम कुमार पासवान व थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांति कायम किया. इधर, जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर पुलिस द्वारा दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है