सीतामढ़ी. स्थानीय रेलवे जंक्शन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार को सड़क किनारे सोयी एक विक्षिप्त लड़की को एक कार सवार व्यक्ति ने उसके पैर के ऊपर से कार चला चला दिया. इस घटना में उक्त लड़की का पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया. घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. बाद में स्थानीय दुकानदारों द्वारा चंदा इकट्ठा कर इलाज के लिये उक्त लड़की को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. दुकानदारों ने बताया कि कुछ दिनों से वह सीतामढ़ी जंक्शन परिसर में ही रह रही थी. वह बताती है कि उसका घर निर्मली रेलवे स्टेशन के पास कोनी गांव में है. उसके पिता का नाम दुर्गा सदा व भाई का नाम राजेश राज है. वह अपना नाम रेणु कुमारी बताती है. वहीं, कुछ दुकानदारों का कहना था कि बीआर-06, सीपी-3991 नंबर के एक काले रंग की कार में सवार व्यक्ति द्वारा लडकी के पैर को कुचल दिया गया. सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. स्थानीय दुकानदारों की मदद से इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है