डुमरा. जिला मुख्यालय स्थित बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का डीएम रिची पांडेय ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने गृह में आवासित बच्चों से बातचीत करते हुए उनके रहन सहन, पठन पाठन व उनके दिनचर्या से संबंधित जानकारी लिया. साथ ही जो बच्चे लंबे समय से आवासित है उन्हे पुनर्वासन करने के लिए स्थानीय अखबारों में सूचना प्रकाशित कर उनका घर ढूंढे जाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया करने का निर्देश दिया. बच्चों के मनोरंजन, खान पान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आंतरिक व्यवस्था को सुधारे जाने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को कई सुझाव दिए एवं आवासित विशेष बालकों के स्वास्थ्य व भोजन पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने रसोई घर का भी निरीक्षण किया एवं बच्चों को उत्तम एवं पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया. इस मौके पर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई लाल कृष्ण राय समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है