नानपुर. प्रखंड के रायपुर बीआरसी परिसर में प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक बीइओ हरिश्चंद्र राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें समृद्धि कार्यक्रम को लेकर बाल संसद, मीना मंच व इको क्लब के साथ- साथ नामांकन अभियान एवं छात्रवृत्ति योजना को लेकर प्रखंड स्तर अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया. सभी मध्य उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज ने मीना मंच, इको क्लब व बाल संसद के गठन के साथ- साथ सभी लड़कियों का लीडर शिप को लेकर चर्चा किया. साथ हीं, मासिक बैठक कर इससे बच्चों को अपडेट देते रहने व छात्र- अभिवावक मासिक बैठक कर स्थिति से अवगत कराते रहने का सुझाव दिया गया. बैठक में पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो अनामिका सिंह व पूनम मालवी, विकास कुमार, अनमोल यादव, यूसुफ सिद्दीकी, रामदेव पंडित व शकील अहमद समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है