पुपरी. नगर में जाम व पानी की समस्या के निदान को लेकर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें समस्या के समाधान को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं, नगर में जाम की समस्या के निदान को लेकर पहल तेज करने की बात कही गई. क्षेत्र में पानी की समस्या के निदान को लेकर एसडीओ ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता को नल- जल योजना के पाइप लाइन को दुरुस्त करने, घर- घर नल का जल पहुंचाने एवं अबाध गति से लोगो को पानी मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीएसपी अतनु दत्ता, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार, ईओ केशव गोयल, बीडीओ सुगंध सौरभ व दारोगा रश्मि प्रिया समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है