24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: पीएम आवास योजना के रजिस्ट्रेशन में अनियमितता उजागर

नगर पंचायत वार्ड संख्या तीन में पीएम आवास योजना(शहरी) के रजिस्ट्रेशन में भारी अनियमितता का मामला उजागर हुआ है.

सुरसंड. नगर पंचायत वार्ड संख्या तीन में पीएम आवास योजना(शहरी) के रजिस्ट्रेशन में भारी अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. नगर पंचायत कार्यालय के कर्मी द्वारा किये गये 11 लाभार्थियों की जियो टैगिंग में मात्र तीन महिला के फोटो का ही उपयोग किया गया है. इतना ही नहीं वार्ड संख्या चार की एक लाभार्थी महिला का निबंधन वार्ड संख्या तीन में कर दिया गया है. मामला उजागर होते ही कर्मियों का हाथ पांव फूलने लगा है. जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या तीन में लाडली खातून का निबंधन संख्या बीआर032210425106204615, मुन्नी खातून का निबंधन संख्या बीआर032210325141406644 व नसीमा खातून का निबंधन संख्या बीआर032210425203402457 है. इन तीनों लाभार्थी के स्थान पर मात्र एक ही महिला का फोटो लगाया गया है.

वहीं, नूरिया खातून का निबंधन संख्या बीआर032210425196661332, चांदनी खातून का निबंधन संख्या बीआर032210225207631736 व नसीमा खातून का निबंधन संख्या बीआर032210325196601700 है. इन तीनों लाभार्थी के स्थान पर एक ही महिला का फोटो लगाया गया है. अर्चना देवी के निबंधन संख्या बीआर032210425192466314 व सुशीला देवी के निबंधन संख्या बीआर032210125138668586 है. इन दोनों लाभार्थी के स्थान पर एक ही महिला का फोटो लगाया गया है. जबकि अंगूरी खातून का निबंधन संख्या बीआर032210425091461538, जनारसी देवी का निबंधन संख्या बीआर032210325094333141 व अफतरा खातून का निबंधन संख्या बीआर032210425196206773 है. इन तीनों लाभार्थी के स्थान पर एक ही महिला का फोटो लगाया गया है. आश्चर्य की बात तो यह है कि वार्ड संख्या चार निवासी अफतरा खातून का निबंधन वार्ड संख्या तीन में कर दिया गया है.

संबंधित कर्मी पर की जायेगी नियत संगत कार्रवाई

इस बाबत पूछे जाने पर नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उनके द्वारा प्रभारी इओ को जांच के लिए पत्र प्रेषित किया गया गया है. जांचोपरांत भुगतान की प्रक्रिया के साथ ही संबंधित कर्मी पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel