चोरौत. प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन डीएम रिची पांडेय की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र की यदुपट्टी पंचायत में चैतन्य कुटी के समीप बुधवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ बच्चों ने स्वागत गान से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया निशा कुमारी व मंच संचालन पूर्व प्रमुख सह पंसस संजय कुमार ठाकुर ने किया. पंचायत के द्वारा डीएम, एसडीओ व एसडीपीओ सहित प्रखंड प्रशासन को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, विद्युत, कृषि, मनरेगा, जीविका, समाजिक सुरक्षा, कल्याण विभाग, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, बाल विकास, पशु चिकित्सा व आवास योजना सहित अन्य विभाग का काउंटर लगाया गया था. जहां पर बैठे विभागीय अधिकारी व कर्मी ने लोगों अपने अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही समस्याओं को सुना. लोगों ने अपनी अपनी शिकायत एवं समस्या से जुड़े काउंटर पर लिखित रूप से दिया.
समस्या के समाधान के लिए होगी उचित कार्रवाई : डीएम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद नवल किशोर राउत ने प्रखंड के विभिन्न विभागों में फैले भ्रष्टाचार के साथ ही स्थानीय समस्या से पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए विभागीय अधिकारी पर कार्रवाई करने के साथ ही समस्याओं कि समाधान करने की मांग की. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने एनएच 227 में दुर्घटना ग्रस्त जोन में स्पीड ब्रेकर निर्माण कराने, विभिन्न विभागो द्वारा की जा रही सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच करवाते हुए उचित कार्रवाई कर प्राक्कलन के अनुरुप कार्य करवाने की बात कहा. कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख सह पंसस ओमप्रकाश राय, ध्रुव मांझी व आशीष रंजन सहित अन्य ने भी संबोधित किया. डीएम श्री पांडेय ने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न विभागों की जांच करवाने एवं समस्या समाधान को लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर एसडीओ इस्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ अतनु दत्ता, प्रमुख विभा राउत, जिला पार्षद नवल किशोर राउत, उप प्रमुख बबलू कापर, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, बीडीओ अमित कुमार अमन, प्रशिक्षु बीडीओ आयुष कुमार, सीओ रमेश कुमार, थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन, पीओ मनरेगा प्रेम कुमार, बीपीआरओ रौशन कुमार झा, पूर्व प्रमुख सह पंसस ओमप्रकाश राय, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, साधु साफी, दीनबंधु पूर्वे , पंसस संतोष कुमार, आशिष रंजन, ध्रुव मांझी, डॉ त्रिरंजन कुमार, पशु चिकित्सक डॉ नैना पासवान, राजस्व कर्मचारी अंकित कुमार, पीटीए रवि कुमार व आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है