सीतामढ़ी. करीब डेढ़ दशक से लटके नगर स्थित मेहसौल आरओबी निर्माण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से डीएम के आदेश पर बुधवार से अधिग्रहित एवं अतिक्रमित जमीन को खाली कराने कराने का अभियान गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार को आजाद चौक से सुरसंड रोड में बाजार समिति गेट के समीप तक कार्रवाई की गयी. इस दौरान करीब दर्जन भर मकान, शेड व कठघरे को बुलडोज किया गया. पूरी कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों व पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के लिए वहां सतर्कता के साथ मुस्तैद दिखे. वहां मौजूद डुमरा सीओ डौली कुमारी ने बताया कि उनके साथ पुल निर्माण विभाग के अभियंता, संबंधित उपसमाहर्ता सदर, नगर निगम के टाउन प्लानर व टैक्स दारोगा समेत दर्जनों सफाई कर्मी अभियान में शामिल थे. उक्त कार्रवाई में तीन जेसीबी मशीनें लगायी गयी है. बताया कि शुक्रवार को भी अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है