बोखड़ा (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के खड़का गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों में घुसकर गृहस्वामी को बंधक बनाया तथा नगदी, जेवरात समेत करीब 36.70 लाख की चोरी कर ली. बताया गया है कि चोरी गयी सामग्रियों में 36 लाख के सोने व चांदी के जेवरात व 70 हजार रुपये शामिल है. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. चोरों का सुराग ढूंढने को लेकर श्वान दस्ता का भी सहयोग लिया गया, किंतु सफलता नहीं मिली. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. अबतक इस संबंध में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. गृहस्वामी राजू झा के पुत्र धर्मेंद्र झा ने बताया कि मंगलवार की रात चोरों ने उन लोगों को घर में बंधक बना लिया एवं चार कमरा से चार अलमारी तीन ट्रंक व तीन बक्सा को तोड़कर 35 लाख के जेवरात व 60 हजार रुपये चोरी कर लिया. चोरी में केमिकल का भी प्रयोग किया गया. चोरों ने गांव के नागेंद्र झा के घर से भी एक लाख रुपये की जेवरात एवं कुछ नगदी रुपए की चोरी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है