सीतामढ़ी. आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि पर शुक्रवार को सिमरा नारायणपुर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ में कन्या पूजन व कन्या भोजन का कार्यक्रम हुआ. सिद्ध शक्ति पीठ के संस्थापक एवं तांत्रिक गिरिधर गोपाल चौबे के नेतृत्व में यह विशेष अनुष्ठान सम्पन्न हुआ. 251 कुंवारी कन्याओं को आमंत्रित कर विधिवत पूजन किया गया. इसके बाद सभी कन्याओं को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया. भोजन के बाद उन्हें वस्त्र, फल और दक्षिणा देकर विदायी दी गयी. इस अवसर पर मां अपराजिता और दश महाविद्या भगवती की भी विशेष पूजा-अर्चना की गयी. तांत्रिक परंपरा के अनुसार, अपराजिता देवी की पूजा असाध्य कार्यों में सफलता और शत्रुनाश के लिए की जाती है. वहीं दश महाविद्याओं की उपासना से साधक को अद्वितीय तांत्रिक सिद्धियां प्राप्त होती है. मां काली, तारा, त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, भैरवी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला, ,इन दस रूपों की विधिवत पूजा कर भक्तों ने विशेष फल प्राप्ति की कामना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है