डुमरा. कायस्थ सेना सीतामढ़ी के द्वितीय स्थापना दिवस के पर रेड क्रॉस सोसाइटी सीतामढ़ी के सहयोग से नाहर चौक स्थित मन्नत अस्पताल परिसर में आयोजित शिविर में कायस्थ सेना द्वारा रक्तदान शिविर किया गया. पहली बार मधुर संगीत थेरेपी के साथ 25 रक्त वीरो ने पीड़ित मानवता के सेवार्थ पूरी उत्साह पूर्वक रक्तदान किया. रेड क्रॉस के सचिव राजेश कुमार सुंदरका अपने सहयोगी अमित झा, राजेश महतो व अन्य कर्मी एवं चलंत बस ब्लड बैंक शिविर स्थल पर पहुंचकर तत्पर रहे. बताया गया कि शिविर में कायस्थ सेना के संस्थापक डॉ एसके वर्मा, डॉ सोनी वर्मा के अलावा निखिल कुमार, प्रदीप कुमार, नवनीत कुमार, राजेश नंदन भारती, रंजीता श्रीवास्तव, स्वर्णलता, अजय कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार, अभिषेक कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभात रंजन, सुनील कुमार रोहित, राज कुमार, बालकृष्ण, जीतेश कुमार, पूजा नीरज, मधु वर्मा, गौतम कुमार वर्मा, अजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार वर्मा, कुमार गौरव, किशन कुमार व जितेंद्र कुमार समेत 25 लोगों ने रक्तदान किया. बाद में रेड क्रॉस की ओर से प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व तिरंगा दुपट्टा प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर सेना के अध्यक्ष मोहन वर्मा, संगठन प्रभारी अरुण कुमार, अखिल भारतीय चित्रगुप्त सेवा समिति के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, डॉ अमित वर्मा व डॉ सुनीता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी