मुहर्रम पर्व को डीएम व एसपी का संयुक्त आदेश, मुहर्रम पर्व से पहले सभी तैयारी पूरी करें
डुमरा. मुहर्रम पर्व को लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि पर्व को लेकर समय रहते सभी तरह की तैयारी पूरी कर ले. ताकि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. इसमें किसी तरह की लापरवाही नही बर्दाश्त की जायेगी. दोनों अधिकारियों ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विगत त्योहारों के अवसर पर उत्पन्न हुई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी बिंदुओं, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों/ स्थलों पर सतत निगरानी रखते हुए समुचित करवाई पूर्व से हीं करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई व्यवधान अथवा घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके.
–संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध करें कार्रवाई मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पिछली घटनाओं को देखते हुए व असमाजिक तत्व एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध पूर्व से ही धारा 107, 110 के तहत कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक संख्या में बंध पत्र निर्गत करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे कि किस थाना के द्वारा कितने असामाजिक तत्व एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 धारा 110 के तहत कार्रवाई की गई.
–सभी थानों में शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करें
–डीजे पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध
सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीओ एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि मुहर्रम पर्व के पूर्व ही अपने-अपने क्षेत्रों के डीजे संचालकों को नोटिस भेजकर उनके साथ बैठक करते हुए समुचित निर्देश देते हुए डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध की जानकारी देना सुनिश्चित करें. निर्देश दिया गया कि किसी भी सूरत में डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी. निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले डीजे संचालको पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.–जुलूस में हथियारों/शस्त्र प्रदर्शन प्रतिबंधित
–मोहर्रम कमिटी के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें
सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर ताजिया रखने वाले स्थानों के संवेदनशीलता एवं अति संवेदनशीलता की पहचान करते हुए उसके अनुसार संबंधित स्थलों पर मोहर्रम कमेटी के साथ शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे.बॉक्स में
–नगर निगम व विद्युत विभाग को निर्देशनगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया गया कि उक्त त्योहार के अवसर पर शहर के सफाई एवं जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले गड्ढों को अविलंब ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि उक्त त्योहार के अवसर पर जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले लटकते हुए विद्युत तारों को ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगे.
बॉक्स मेंमद्यनिषेध विभाग को निर्देशित किया गया है कि उत्पाद एवं मद्देनिषेध विभाग बिहार पटना द्वारा निर्धारित नई उत्पाद नीति के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे एवं नई उत्पाद नीति का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. जुलूस एवं अन्य प्रकार के अवसरों पर वीडियोग्राफी कराने असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जा सके.
सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह को बल देने वाले असामाजिक तत्वों को अभी से ही चिन्हित करने का निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से सामाजिक सौहार्द में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को के विरुद्ध कठोर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे.बॉक्स में
–नियंत्रण कक्षजिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा सीतामढ़ी में दूरभाष संख्या 06226– 250316 पर एक नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. पुपरी एवं बेलसंड अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष अनुमंडल अधिकारी पुपरी /बेलसंड के कार्यालय प्रकोष्ठ में उक्त अवधि के लिए कार्यरत रहेंगे. जिसका दूरभाष संख्या पुपरी के लिए 06228–295555 व बेलसंड के लिए 9473191291 रहेगा. सभी सार्वजनिक एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है