बाजपट्टी. थानाक्षेत्र के माधोपुर चतुरी गांव से अपहृत लड़की को दारोगा वंदना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को शहीद रामफल मंडल चौक से बरामद की. पूछताछ के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया. मामले में उक्त लड़की के पिता के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें बताया गया था कि अपने नाना के घर आई लड़की का अपहरण विगत 26 मई को सुजीत कुमार साह द्वारा कर लिया गया था. बाइक दुर्घटना में युवक जख्मी, रेफर पुपरी. पुपरी-नानपुर मुख्य पथ में सोमवार को हुई बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी जानीपुर निवासी जगदेव राम के पुत्र रामप्रीत को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया. मारपीट के मामले में पांच नामजद पुपरी. थाना क्षेत्र के बघासाथी गांव में पूर्व विवाद के कारण मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में जख्मी जगदीश राय के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें शिवचंद्र राय, अरुण राय व मिथिलेश राय समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है