सोनबरसा. दिल में कुछ कर गुजरने की सकारात्मक सोच हो, तो सफलता जरूर मिलती है. यह बात इंटर की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं पर सटीक बैठती है. इनमें शामिल है मनीष कुमार भी. यह छात्र किसी धनी परिवार का नहीं है. उसके पिता न तो कारोबारी है और न किसी सरकारी नौकरी में, बल्कि वह मजदूर पिता का पुत्र है. मनीष ने शिक्षा की अहमियत समझा ही नहीं है, बल्कि इसके बदौलत वह मिसाल कायम करना चाहता है. इसी कड़ी में उसने एक सफलता हासिल की है. — जिला टॉपर बन प्रखंड का नाम रौशन किया
इंडो-नेपाल बॉर्डर की सीमा पर सोनबरसा प्रखंड है. मनीष उक्त प्रखंड के इंदरवा गांव के नंदकिशोर पंडित का पुत्र है. उसकी मां का नाम सीता देवी है. वह दो भाइयों में छोटा है. बड़ा भाई राजू कुमार स्नातक में है. इंटर के निकले परिणाम में मनीष 470 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर घोषित हुआ है. मैट्रिक में उसे 407 अंक मिले थे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, इंदरवा के छात्र मनीष के पिता नंद किशोर पंडित के द्वितीय पुत्र कुमार मनीष कुमार ने विज्ञान संकाय में 470 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इंदरवा प्रथम का छात्र मनीष के पिता तमिलनाडु में सिलाई करते हैं. मनीष का सपना एनडीए में जाने की है. उसकी सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक भिखारी महतो, पूर्व जिला पार्षद सुरेन्द्र कुमार यादव, इंदु देवी, योगेंद्र महतो, मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर ठाकुर व पूर्व पंसस अनिल कुमार महतो ने मनीष को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी