चोरौत. थाना क्षेत्र की चोरौत उत्तरी पंचायत में बुधवार की रात घर का रोशनदान तोड़कर कमरे में प्रवेश कर नकदी रुपये व लाखों मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में गृहस्वामी विंदेश्वर साह ने पुलिस को सूचना दिया. जिसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंंचकर जायजा लिया. पुलिस ने गृहस्वामी के पुत्र और पौत्र को पूछताछ करने के लिए थाने लेकर गयी. हालांकि प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद है. मामले को बातचीत कर निपटाने की बात कही गयी है. लिहाजा इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.78 बोतल शराब व बीयर के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बखरी चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 78 बोतल शराब व बीयर के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के विररख गांव निवासी रघुनंद पंजियार के पुत्र राकेश पंजियार के रुप में की गयी है. उसके पास से 35 बोतल नेपाली सौंफी शराब, 31 बोतल अंग्रेजी शराब व 12 बोतल बीयर बरामद किया गया है. तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक जब्त कर ली गयी है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है