सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है. चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि एक ही रात में मदनपुर गांव के पांच अलग-अलग घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. लाखों रुपये की संपत्ति लेकर चोर फरार हो गए. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और पुलिस की गश्ती पर सवाल उठाने लगे हैं.
–रात में 12 बजे से 2 बजे हुई चोरी की वारदात
घटना मदनपुर गांव की है, जहां बीती रात 12 बजे से 2 बजे के बीच चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया. पहली घटना मुकेश पासवान के घर में हुई. जहां से चोर एलईडी टीवी, टीका-सत्संग सामग्री समेत करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सामान चोरी कर ले गए. वहीं, संजीरा देवी ने बताया कि चोर उनके घर से चांदी का हंसिया, पायल व 40 हजार रुपया मूल्य के अन्य सामान चुरा ले गए. गांव के ही राजेश कुमार ने बताया कि उनके घर से एक ओप्पो मोबाइल फोन व 20 नगद समेत कुल 35 हजार की चोरी हुई. कल्याणी देवी ने बताया कि चोर उनके घर से वीवो मोबाइल फोन चुरा ले गए. इसी प्रकार नीलम देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर से 5 हजार नगद व एक मोबाइल फोन की चोरी हुई है. घटना की सूचना स्थानीय चौकीदार को दी गई. जिसके बाद डुमरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से थाने में आवेदन देकर चोरी किए गए सामान की बरामदगी व इलाके की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि डुमरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से रात में चैन से सो नही पा रहे हैं. हर दिन कहीं न कहीं चोरी की घटना सामने आ रही है, जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस गश्ती व्यवस्था पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी