22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

70 हजार रुपये रिश्वत लेते जिला भू-अर्जन कार्यालय का लिपिक गिरफ्तार

बुधवार को स्थानीय समाहरणालय में 70 हजार रुपये रिश्वत लेते जिला भू-अर्जन विभाग के लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर िनगरानी की टीम पटना लेकर चली गयी.

शिवहर बुधवार को स्थानीय समाहरणालय में 70 हजार रुपये रिश्वत लेते जिला भू-अर्जन विभाग के लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर िनगरानी की टीम पटना लेकर चली गयी. निगरानी की इस कार्रवाई के बाद समाहरणालय में पदाधिकारियों और कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार सागर ने बताया कि नगर परिषद के बभनटोली निवासी पप्पू कुमार तिवारी ने शिकायत दर्ज करायी थी. बताया कि जिला भू- अर्जन कार्यालय का कर्मी रेलवे की अधिग्रहित भूमि के मुआवजा दिलाने के बदले रिश्वत मांग रहा है. निगरानी विभाग ने सत्यापन कर 17 जून को प्राथमिकी दर्ज की. बुधवार को सुबह कार्यालय खुलते ही निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर जिला भू- अर्जन कार्यालय के लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव को मुआवजा की राशि दिलाने के लिए पप्पू कुमार तिवारी से 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. उन्हाेंने बताया कि इतनी बड़ी राशि एक लिपिक का लेना सही प्रतीत नहीं हो रहा है. प्रथम दृष्टया इसमें कनीय अधिकारी अमीन से लेकर वरीय अधिकारी की संलिप्तता देखी जा रही है. एक की गिरफ्तारी हुई है. अन्य की भी गिरफ्तारी की जाएगी. लिपिक से जिला अतिथि गृह में कई घंटे तक पूछताछ हुई है. इसमें कई लोगों का नाम सामने आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel