23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी में जमीन कारोबारी पुट्टु खान की गोली मारकर हत्या

बेखौफ अपराधियों ने चर्चित कारोबारी रजी अहमद खान के पुत्र वसीम अहमद खान उर्फ पुट्टु खान(50) की गोली मारकर हत्या कर दी.

-शहर के अति व्यस्ततम मेहसौल चौक के पास घटना – वार्ड नंबर 24 निवासी रजी अहमद खान के पुत्र थे पुट्टु खान – हत्या से गुस्साए लोगों ने मेहसौल चौक जाम किया, प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन सीतामढ़ी. शहर के अति व्यस्ततम मेहसौल चौक के पास शनिवार की रात अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बेखौफ अपराधियों ने चर्चित कारोबारी रजी अहमद खान के पुत्र वसीम अहमद खान उर्फ पुट्टु खान(50) की गोली मारकर हत्या कर दी. खून से लथपथ खान को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दो गोलियां मारी हैं. एक गोली सिर में लगी है. सूचना मिलने पर एसपी अमित रंजन, सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, साइबर डीएसपी आलोक कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किये. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. मेहसौल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में शुभचिंतकों व परिवारजनों की भीड़ जमा है. घटना से गुस्साए लोगों ने रात्रि करीब 10.15 बजे मेहसौल चौक जाम कर दिया. रात्रि 9 बजे के करीब वसीम अनवर खान उर्फ पुटू खान अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच अपाचे बाइक सवार तीन अपराधी पीछा करते उनके मकान के गेट के पास घेरकर सिर में गोली मार दी. गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग खून से लथपथ वसीम अनवर खान उर्फ पुटू खान को रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से रेफर कर दिया गया. फिर परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये. जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. शहर के सबसे व्यस्ततम चौक व थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर खुलेआम गोलीबारी की घटना से लोगों मे भय व गुस्से का माहौल है. एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की कोशिश हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel