बेलसंड. जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चंदौली परिसर में दमामी मठ एक परिचय पुस्तक का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार एवं संचालन सेवा निवृत्त प्राध्यापक प्रो विजय कुमार सिन्हा ने किया. महाविद्यालय की छात्राओं के स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पुस्तक की विषय वस्तु पर चर्चा करते हुए डॉ लोकेश शरण ने इस मंदिर को रामायण कालीन बताया और इस मंदिर से जुड़े कई आख्यानों पर प्रकाश डाला. पुस्तक के संपादक रामनिवास शर्मा ने दमामी धाम के प्रति अपनी आस्था और विश्वास प्रगट करते हुए कहा कि यह मंदिर स्वयं-भू है. कब प्रगट हुआ इसका कोई इतिहास उपलब्ध नही है लेकिन मंदिर का प्राचीन घंटा जिसपर उत्तीर्ण अभिलेख के अनुसार 1293 ई में कार्तिक माह के पूर्णिया तिथि को स्थापित किया गया. दिनेश चंद्र द्विवेदी ने जानकी महोत्सव की तरह दमामी महोत्सव को मनाने का प्रस्ताव रखा. कार्यक्रम को केदार शर्मा, डॉ संतोष कुमार गौड़, डॉ रुपेंद्र कुमार, सुभद्रा ठाकुर व चितरंजन गिरी आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है