डुमरा. उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रखंड के मुरादपुर स्थित बीज गुणन प्रक्षेत्र परिसर में एक टन प्रति घंटा क्षमता वाले बीज प्रसंस्करण इकाई व 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का उद्घाटन किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उद्घाटन राज्य सरकार की उस नीति के अंतर्गत किया गया है. जिसके तहत किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज राज्य के भीतर ही उपलब्ध कराने एवं प्रसंस्करण की आधारभूत संरचना को मजबूत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस परियोजना के माध्यम से जिले में 300 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती करने वाले 407 किसानों को 300 क्विंटल गेहूं का आधार बीज उपलब्ध कराया जायेगा. इससे अनुमानित 10 हजार पांच सौ क्विंटल प्रमाणित गेहूं बीज का उत्पादन किया जायेगा, जिसका भंडारण व प्रसंस्करण अब जिले में ही होगा. इससे न केवल किसानों को समय पर बीज उपलब्ध हो सकेगा, बल्कि बीज की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जा सकेगी. मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि किसान सशक्त हों, उन्हें आधुनिक सुविधाएं मिले व कृषि उत्पादन के हर स्तर पर स्थानीय संसाधनों का उपयोग हो. सीतामढ़ी में स्थापित यह प्रसंस्करण इकाई व गोदाम इसी दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास है, जो न केवल जिले के किसानों को लाभान्वित करेगा, बल्कि क्षेत्रीय कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा. यह राज्य सरकार की कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और सरकार की हर खेत तक गुणवत्तायुक्त बीज की परिकल्पना को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी. कार्यक्रम में किसानों को मंत्री के द्वारा 80 फीसदी अनुदानित दर पर मूंग एवं उड़द फसलों के बीज का वितरण किया गया. मौके पर कला, संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, विधायक मिथिलेश कुमार, सचिव संजय कुमार अग्रवाल, डीएम रिची पांडेय व डीएओ ब्रजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है