सीतामढ़ी. युवा जद (यू) जिलाध्यक्ष सुजीत झा ने बुधवार को सांसद देवेशचंद्र ठाकुर के समक्ष प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की. कहा कि संगठन में बेहतर काम करने वाले कई नये चेहरों को जगह दी गयी है. वहीं, कई पुराने चेहरे को भी फिर से मौका दिया गया है. कहा कि युवा जदयू बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने को लेकर कृत-संकल्पित है. जिले में युवाओं की सशक्त टीम का गठन किया गया है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिद्धातों और उनके कार्यों का प्रचार-प्रसार करेगी. सांसद श्री ठाकुर ने सभी नव-नियुक्त प्रखंड अध्यक्षों को बधाई दी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने की अपील की. जेपी सेनानी वरिष्ठ जद (यू) नेता विमल शुक्ला ने अंत में सभी प्रखंड अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों से संवाद स्थापित करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. मौके पर जद(यू) के जिला महासचिव सुजीत कुमार सिंह, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवेश मिश्रा, जदयू नेता अरविंद किशोर राय व मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव मनीष परमार समेत अन्य मौजूद थे.
नीरज कुमार को मेजरगंज, त्रिपुरारी कुमार सुमन को सुप्पी, बबलू कुमार को बैरगनिया, सुधीर ठाकुर को बथनाहा, सूर्यदेव राय को सोनबरसा, मो बबलू को परिहार, शशिशेखर प्रसाद साह को सुरसंड, नजमुद्दीन अंसारी को चोरौत, उमैर सिद्दीकी को पुपरी, गौत यादव को बाजपट्टी, अमरजीत कुमार को बोखड़ा, विवेक कुमार को नानपुर, शिवशंकर सिंह को डुमरा, नीरज झा को रुन्नीसैदपुर, अभिषेक कुमार सन्नी को बेलसड व मिठ्ठू कुमार को युवा जदयू के परसौनी प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है.
— ये बनाए गये हैं प्रखंड अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है