पुपरी. नगर स्थित ब्रजमोहन चौधरी उर्फ भूषण के निवास स्थान पर बुधवार को परशुराम विचार मंच के तत्वावधान में भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी. जिसमें विद्वान पंडित अंबिका दत झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से भगवान परशुराम की पूजा अर्चना किया गया. उपस्थित लोगों ने श्रद्धापूर्वक भगवान परशुराम के तैलीय चित्र पर पुष्प माला व दीप अगरबत्ती प्रज्वलित पूजा अर्चना की. मुख्य अतिथि जदयू नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता विमल शुक्ला ने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार, अधर्म व पापियों का वर्चस्व होता है. तब तब उन्हें समूल नष्ट करने के लिए भगवान कोई ना कोई रूप में अवतार लेते हैं. उस समय भी अधर्मियों, पापियों व अत्याचारियों को नष्ट करने के लिए भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में भगवान परशुराम अवतरित हुए थे. उनसे हमेशा सद्भाव, सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रजमोहन चौधरी उर्फ भूषण, प्रमोद शर्मा, हृषीकेश कुमार चौधरी, डॉ अजय कुमार मिश्रा, आशीष कुमार मुन्ना, जयशंकर झा आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर जिप के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, जिला पार्षद द्वय संदीप ठाकुर, विजय कुमार मिश्रा, बोखड़ा प्रमुख सुधीर साह, डॉ श्रीपति झा, भगवान जी मिश्र, कार्तिकेश झा, इंद्र कुमार, विकास ओझा, अर्पणा शर्मा, प्रभात कुमार चंदन, अंजनी कुमार पप्पू, नीरज मिश्र, गणेश कुमार, राजकुमार जोशी, अजीत राय, गौरव झा, आर्यन कुमार, मोनू मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है