सीतामढ़ी. जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र की नरहा पंचायत अंतर्गत रानी पुल के निकट बांध पर शनिवार को हर्ष कुमार नामक युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने तकरीबन सुलझा ली है. घटना में संलिप्त कुछ बदमाशों को पुलिस दबोच चुकी है, तो कुछ भूमिगत हो गये है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो हर्ष की हत्या का तार जिला मुख्यालय के आसपास के एक गांव की एक विवाहित महिला से जुड़ा हुआ है. जिसके साथ प्रेम-प्रसंग रचाने के कारण हर्ष की हत्या कर बदले की कार्रवाई की गई है.
–बरामद बाइक की तफ्तीश करने पर सुलझती गई हत्या की गुत्थी
–चार बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम
जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र की नरहा पंचायत अंतर्गत रानी पुल के निकट बांध पर शनिवार को हर्ष कुमार नामक युवक की हत्या दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने कर दी थी. घटना के दौरान हर्ष का साथी विश्वनाथपुर गांव निवासी परमेश्वर राय का पुत्र राजू कुमार भी मौजूद था. पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, मृतक की बुलेट बाइक (बीआर 30जेड 1777) तथा एक अन्य हीरो स्पलेंडर बाइक (बीआर 30 एए 5599) बरामद किया था. भागने के क्रम में अपराधियों की एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त भी हो गयी थी.बोले अधिकारी
आशीष आनंद, एएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है