22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : पुनरीक्षण अभियान में जीविका दीदियों ने प्रभात फेरी निकालकर किया जागरूक

.इस अभियान में जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी से गांव-गांव में नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

शिवहर. भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर संचालित मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर जिले के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम ज़ोर-शोर से चलाए जा रहे हैं.इस अभियान में जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी से गांव-गांव में नई ऊर्जा का संचार हुआ है.अभियान के तहत जीविका कैडर एवं स्टाफ बीएलओ के साथ मिलकर मतदाता सूची के फॉर्म भरने में ग्रामीणों की सहायता कर रही हैं.इसके साथ-साथ आम जनमानस को जागरूक करने हेतु प्रभात फेरी, रंगोली, मेंहदी और नुक्कड़ कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.इस अवसर पर सरसौल एवं मथुरापुर पंचायत में जीविका दीदियों ने रंगोली बनाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन की जानकारी दी.इसी तरह डुमरी कटसरी, तरियानी, पिपराही और पुरनहिया प्रखंड के पंचायतों में प्रभात फेरी निकाली गई.साथ ही मेंहदी के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया.जिला परियोजना प्रबंधक गुलाम कौसर ने जानकारी दी कि यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर जीविका के सहयोग से संचालित किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि ग्राम संगठन और संकुल स्तरीय संघ के सहयोग से पंचायत स्तर पर यह गतिविधियां संचालित की जा रही हैं.मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक चंदना कुमारी, पुष्प रंजन कुमार, मधुरेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक रंजन कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक लाल बाबू साह, दीपक पासवान समेत कई अन्य जीविका कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel