21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: किसान नेताओं ने मंत्री को गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराया

बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा कार्यालय पहुंच कर मोर्चा प्रतिनिधियों से गन्ना किसानों की समस्याओं जानकारी ली.

सीतामढ़ी. बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा कार्यालय पहुंच कर मोर्चा प्रतिनिधियों से गन्ना किसानों की समस्याओं जानकारी ली. मोर्चा के उत्तर बिहार अध्यक्ष एवं बिहार राज्य गन्ना किसान संघर्ष मोर्चा के महासचिव डा आनंद किशोर, महासचिव संजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शशिधर शर्मा एवं कार्य समिति सदस्य प्रो अरुण पाठक ने गन्ना किसानों के 9 वर्षों के बकाये 51 करोड 30 लाख गन्ना मूल्य के भुगतान एवं यूनियन बैंक में किसानों के फ्रीज बचत खाता को शीघ्र फ्री कराने पर मंत्री से ठोस पहल करने की अपील की. डा किशोर ने कहा कि गन्ना उद्योग विकास मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों के आश्वासनों एवं बयानों में तालमेल नही होने से भुगतान को लेकर किसानों में संशय है कि कब तक भुगतान होगा. इसी प्रकार अधिकारियों के बार-बार के आश्वासन के बावजूद यूनियन बैंक का खाता फ्री नही हो सका है. मंत्री ने कहा वे पटना पहुंचते हीं मंत्री एवं अधिकारियों से बात कर शीघ्र दोनों समस्या के समाधान की पहल करेंगे. नये सत्र के बकाये करीब 8 करोड गन्ना मूल्य एवं बीज आपूर्ति करने बाले गन्ना किसानों के करीब 5 करोड़ बकाये के भुगतान को लेकर मिल के सीजीएम से बात कर शीघ्र भुगतान कराने का निर्देश दिया. वहीं, किसान नेताओं ने गन्ना खेती के बढ़ते लागत के आलोक में किसानों को नि:शुल्क गन्ना बीज, सिंचाई के लिए विद्युत, अनुदानित दर पर उर्वरक एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए मंत्री से सरकार में पहल का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel