21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi news: रामनवमी व चैती दशहरा को लेकर जगह-जगह तैनात किये गए दंडाधिकारी

रामनवमी व चैती दशहरा को लेकर प्रशासनिक स्तर से विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डुमरा: रामनवमी व चैती दशहरा को लेकर प्रशासनिक स्तर से विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर उन्हें विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी बीडीओ, सीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्षों को निरंतर गश्ती करने का निर्देश दिया है. वहीं अनुमंडल क्षेत्र क्षेत्र के विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार के रूप में तीन वरीय अधिकारियों को नामित किया गया है. अपर समाहर्ता संदीप कुमार को सीतामढ़ी सदर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय को पुपरी व डीटीओ स्वप्निल को बेलसंड अनुमंडल क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है.

—समाहरणालय में कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष

इस अवसर पर त्वरित सूचना प्राप्त करने व क्षेत्रों पर नजर रखने को लेकर समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत किया गया है. नियंत्रण कक्ष 8 अप्रैल तक 24 घंटा कार्य करेगा. जिसमें प्रभारी अधिकारी के रूप में एसडीसी आशुतोष श्रीवास्तव व अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही तीन पालियों में कई अधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गयी है.

—इन स्थानों पर दंडाधिकारी रहेंगे तैनात

▪︎ सीतामढ़ी थाना- मुरलिया चक मस्जिद व ईदगाह, मिरचाईपट्टी, महंथ साह चौक, सीताराम चौक, गुदरी बाजार, किरण चौक, बरियारपुर गोट मस्जिद, मोहनपुर, गौशाला चौक, हुसैना मस्जिद, खडका मोड़, जानकी स्थान व चकमहिला

▪︎ मेहसौल थाना- राजोपट्टी शिव मंदिर, राजोपट्टी मस्जिद, नाहर चौक, कारगिल चौक, साहू चौक, मेहसौल चौक, शांतिनगर चौक, आजाद चौक, रहमानिया मदरसा, विनमा टोला व बसबरिया चौक

▪︎ पुनौरा थाना- मधुबन, मिर्जापुर, करनहिया, खैरवा, गिरमिशनी, खड़का, बिहारपुर, राघोपुर बखरी, तलखापुर व गौशाला चौक

▪︎ डुमरा थाना- बेरवास, बनचौरी, हरिहरपुर, केथरिया, आजमगढ़, कोकना, मिश्रौलिया, रुपौली, बड़हरवा, सीमरा व भीसा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel