सीतामढ़ी. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विधायक राजेश कुमार बुधवार को पहली बार नगर के ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेेस कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान नगर के गांधी मैदान स्थित शहीद स्मारक एवं ललित बाबू की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं ने पुष्पांजलि किया. जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा ललित आश्रम सभागार में जिलाध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं का अभिनंदन किया. तत्पश्चात माई बहिन मान योजना संवाद कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए लाभकारी है. यह योजना कांग्रेस शासित प्रदेशों में लागू भी है. एनडीए सरकार इस योजना की लोकप्रियता से घबराकर कार्यक्रम में रोड़ा अटकाने का काम कर रही है. इस मौके पर विधायक प्रतिमा दास, प्रदेश कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, प्रो मधुरेंद्र कुमार सिंह, सरवत जहां फातिमा, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, शिवहर जिलाध्यक्ष नूरी बेगम, भू-संपदा प्रभारी मो अफाक खान, मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, एआइसीसी पर्यवेक्षक बलजीत सिंह, सीताराम झा, शिवहर के पूर्व अध्यक्ष मो असद, प्रदेश प्रतिनिधि मो शम्स शाहनवाज, अंजारुल हक तौहीद, संजय कुमार बिररख, मो नौशाद, रितेश रमण सिंह, डॉ राजीव कुमार काजू, ताराकांत झा, विपिन झा, मृगेंद्र सिंह, एसएम मुख्तार आलम, प्रो राम प्रवेश कुशवाहा, ब्रजेश पासवान, लालू सदा, अर्चना कुमारी, वीरेंद्र कुशवाहा, सुरेंद्र यादव, सोहन प्रसाद, बबीता चौधरी, रामू मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह राठौर, जीवेंद्र झा, मनोज झा, शैलेंद्र खिरहर, निर्मला राय, चांदनी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, ऋतु देवी, गोविंद कुमार, तुफैल अहमद, राम विनय सिंह, एमआइ आदिल, राहुल रमेश समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है