सीतामढ़ी. डुमरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में चाकू के बल पर नेपाली लड़की को बगीचे में दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी थाना क्षेत्र के बेरबास गांव निवासी ओकार आंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया कि डुमरा थाना क्षेत्र के बेरबास गांव में गत दिन एक 13 वर्षीय नेपाली नाबालिग लड़की के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया गया. पीड़िता की मां ने डुमरा थाना में मामला दर्ज कराते हुए छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया था. प्राथमिकी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब नाबालिग लड़की शौच के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान बेरबास गांव निवासी ओकार अंसारी ने उसे बहला-फुसलाकर एक पास के बगीचे में ले गया. वहां उसने कथित रूप से चाकू दिखाकर दो घंटे तक पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने पर किसी को कहने पर जान से मार देने की धमकी दी थी. घटना से आहत लड़की रोते-बिलखते घर लौटी और पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है