रुन्नीसैदपुर. जदयू के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के पंचायत स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक प्रखंड के बरहेत्ता पंचायत अंतर्गत विष्णुपुर उच्च विद्यालय परिसर में एवं महिंदवारा पंचायत में पूर्व मुखिया रामबाबू साह के आवास पर हुई. बरहेत्ता पंचायत में अध्यक्षता पार्टी के पंचायत अध्यक्ष मो महबूब रेजा व संचालन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया. वहीं, महिंदवारा में पंचायत अध्यक्ष दामोदर साह ने अध्यक्षता की. स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे की सरकार के 20 वर्षों का कार्यकाल बेमिसाल रहा है. इनके नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हुआ है. मुख्यमंत्री द्वारा वृद्धजन, दिव्यांगजन व विधवाओं का पेंशन अब 400 से बढ़ा कर 1100 प्रतिमाह की घोषणा किया गया है जो प्रशंसनीय कदम है. उन्होंने कहा कि सूबे के निरंतर व उत्तरोत्तर विकास के लिए नीतीश कुमार को एक बार पुनः मुख्यमंत्री बनाया जाना आवश्यक है. पार्टी के प्रदेश से नियुक्त कार्यक्रम प्रभारी डाॅ दुलेश मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार में न्याय के साथ विकास हुआ है. पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने पार्टी संगठन की मजबूती पर बल दिया. बैठक में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद महतो, जिला महासचिव सुदेश कुमार शाही, पार्टी नेता विनोद प्रसाद सिंह, मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र मंडल, भरत महतो, पंकज कुमार, उमाशंकर राय, गणेश पांडेय, भूप नारायण चौबे, चंदेश्वर ठाकुर, मनीष तिवारी, रामचंद्र मंडल, राम बहादुर सहनी व मुकेश सहनी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है