—डीएम के निरीक्षण में मिले थे अनुपस्थित सीतामढ़ी. सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल, बेलसंड के उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. बताया गया है कि डीएम रिची पांडेय ने 27 जून 25 को उक्त अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान उपाधीक्षक व प्रबंधक नदारद मिले थे. डीएम पांडेय के आदेश पर सीएस ने एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. — तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा सीएस ने उपाधीक्षक व प्रबंधक से अनुपस्थित रहने के संबंध में तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही कहा है कि अस्पताल में बीएमएसआइसीएल के द्वारा 51.60 लाख रुपये की लागत से मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि कार्य में बिलंब हो रहा है. उपाधीक्षक व प्रबंधक को 10 जुलाई तक उक्त कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है. ओपीडी, लैब, एक्स रे, अल्ट्रासाउण्ड एवं दवा वितरण की स्थिति आदि की बारीकी से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है. संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के साथ ही अस्पताल में बेहतर सेवा मरीजों को प्रदान करने के लिए समय पर चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है