बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बाबू नरहा में गोली मारकर हत्या किए गए आदित्य कुमार के प्राथमिकी के आधार पर आरोपित सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी मनोज पाठक को पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. यह गिरफ्तारी थाना अध्यक्ष सुखविंदर नैन एवं पुलिस बल के सहयोग से किया. बताया गया कि 17 जुलाई को बाबू नरहा गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के बेली गांव निवासी सूर्य नारायण ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र आदित्य सिंह ठाकुर के रूप में की गयी थी. वह बाबू नरहा में ननिहाल में मां के साथ रहता था. घटना की रात वह गांव स्थित पुल के पास बैठा था. इसी क्रम में तीन बाइक पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने गोली मार दिया. परिजन इलाज के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में आए परिजन ने अपराधियों की पहचान करने का दावा किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है