22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिये जिला नियोजनालय में कई सुविधायें उपलब्ध

नियोजन सेवा का विस्तार एवं नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम का विस्तार योजनांतर्गत जिले के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले एनसीएस पोर्टल पर निबंधित अभ्यर्थियों को विभिन्न सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है.

सीतामढ़ी. श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, जिला नियोजनालय द्वारा नियोजन सेवा का विस्तार एवं नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम का विस्तार योजनांतर्गत जिले के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले एनसीएस पोर्टल पर निबंधित अभ्यर्थियों को विभिन्न सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि योजना अंतर्गत सीआइसी (कैरियर इंफॉरमेशन सेंटर) की व्यवस्था की गयी है, जहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिये सभी किताबें, पत्रिका एवं दैनिक समाचार-पत्र उपलब्ध रहता है. समुचित वार्ता, कैरियर टॉक, मॉक इंटरव्यू सेमिनार आदि का समय-समय पर आयोजन कराया जा रहा है. व्यक्तिगत मार्गदर्शन एवं सामूहिक मार्गदर्शन देकर रोजगार के चयन में उनकी सहायता की जाती है. वहीं, जिला नियोजनालय में प्रत्येक सप्ताह को विभिन्न कैरियर पर वार्तामाला आयोजित की जाती है. छात्रों के अंदर रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिये उनकी कमजोरियों का समाधान कर जरूरी सुझाव दिये जाते हैं. निःशुल्क डिजिटल लाईब्रेरी की व्यवस्था की गयी है, जहां एक हजार से भी अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं. निःशुल्क इंटरनेट (वाइफाई) व निःशुल्क रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में दैनिक समाचार पत्र तथा मासिक करेंट अफेयर्स की पत्रिकायें उपलब्ध करायी जाती है. इंटरव्यू की तैयारी के लिये मॉक इंटरव्यू लिया जाता है. निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन किया जाता है. एमसीसी (मॉडल कैरियर सेंटर) में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के साइटों, जैसे यूपीएससी, बीपीएससी, बीएसएससी, रेलवे, बैंकिंग, नीट इत्यादी प्रतियोगिता परीक्षा के साइटों पर नौकरी सर्च करने एवं आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. वहीं, हिंदी एवं अंग्रेजी में टाइपिंग की भी सुविधा दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel