बैरगनिया. थाना अंतर्गत कुड़वा फतेहपुर गांव में एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं. मृतका की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी शंकर सहनी की पुत्री अनिता देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी हिंदु रीति रिवाज के अनुसार 19 मई 2019 को बैरगनिया थाना क्षेत्र के कुड़वा फतेहपुर वार्ड नंबर- 09, निवासी परमेश्वर सहनी के पुत्र गणेश सहनी से हुआ था. उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार बहन की शादी में दान-दहेज भी दिया था. इन सब के बाद भी शादी के कुछ समय बीतते ही उसकी बहन के पति गणेश सहनी, ससुर परमेश्वर सहनी व सास पूनम देवी बार-बार अधिक दहेज की मांग कर रहे थे. उनकी मांग पूरी नहीं होने पर अनिता को बराबर तंग-तबाह व मारपीट किया जाता था. रविवार को मृतका के परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि अनिता ने जहर खा लिया हैं, इलाज चल रहा है. जब मिलने पर पहुंचे तो किसी भी अस्पताल में अनिता का इलाज नहीं चल रहा था. ससुराल में पहुंचे तो दरवाजा पर भीड़ लगी थी व आंगन में अनिता का शव पड़ा हुआ था. ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो चुके थे. थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतका के भाई जितेंद्र साहनी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है. मृतका अपने पीछे 5 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी व ढाई वर्षीय मुन्नी कुमारी छोड़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है