24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : अदौरी- खोड़ी पाकड़ पुल व मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आश्वासन पर विकास की इस कड़ी में शीघ्र ही दो नए आयाम अदौरी- खोड़ी पाकड़ पुल निर्माण होने और मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से शिवहर के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

शिवहर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आश्वासन पर विकास की इस कड़ी में शीघ्र ही दो नए आयाम अदौरी- खोड़ी पाकड़ पुल निर्माण होने और मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से शिवहर के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उक्त बातें शिवहर विधायक चेतन आनंद ने बुधवार को शिवहर शहर के थाना रोड अवध मार्केट स्थित जदयू प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की उपलब्धता के 15 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु आधारशिला रखते हुए अदौरी- खोड़ी पाकड़ पुल निर्माण की शीघ्र ही घोषणा करेंगे. चेतन आनंद ने कहा कि हमने लोगों से कुछ वादे किए थे, जिसके तहत साढ़े चार साल की अवधि में गांव को शहर से जोड़ने के लिए लगभग 104 आरडब्ल्यूडी सड़कें चार साल के अंदर बना दिया गया है. जोकि इस वित्तीय वर्ष में आरडब्ल्यूडी से एकमुश्त 88 पथों के निर्माण की स्वीकृति एवं 35 पुल- पुलिया और 300 विद्यालयों के भवन व चारदीवारी का निर्माण कराया गया. कहा कि शिवहर के चौमुखी विकास के लिए डिग्री कॉलेज का निर्माण, लड़के लड़कियों के लिए अलग- अलग आईटीआई कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कराया गया. साथ ही पुराना सदर अस्पताल परिसर में जर्जर मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन को ध्वस्त कर नये भवन को निर्माण, गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस- वे और रक्सौल से हल्दिया एक्स्प्रेस- वे, सीतामढ़ी राम-जानकी पथ, भारत माला उत्तर प्रदेश अयोध्या से जनकपुर धाम स्पेशल कोरिडोर, सीतामढ़ी से शिवहर तक प्रथम चरण का रेल लाइन निर्माण कार्यों के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू तथा देकुली धाम से कुशहर तक टू लाइन हाई- वे निर्माण, मुजफ्फरपुर भाया मीनापुर से शिवहर तक पथ का चौड़ीकरण निर्माण, शिवहर में नए बस पड़ाव का निर्माण, देकुली धाम को पर्यटन स्थल घोषित कर मंदिर को सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों का निर्माण, 530 करोड़ रुपये की लागत से बागमती के दोनों तटबंधों की मरम्मती व चौड़ीकरण और पक्कीकरण का निर्माण, बंद पड़े रीगा चीनी का पूर्णतः संचालन का कार्य किया गया तथा शिवहर आदर्श मध्य विद्यालय को टेन प्लस टू में करवाने का प्रयास किया है.साथ ही विधायक चेतन आनंद ने कहा कि शिवहर में रेलवे की पटरी बिछाने की शुरुआत हो चुकी है.तो अब शिवहर में एयरपोर्ट निर्माण के लिए संकल्प उठाया है.मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता अवध किशोर प्रसाद, प्रदेश सचिव सह शिवह जिला के मुख्य प्रवक्ता विजय विकास समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel