रून्नीसैदपुर. प्रखंड मुख्यालय के मोरसंड बाजार स्थित जन औषधि केंद्र (दवा की दुकान) में विद्युत के शॉर्ट सर्किट से गुरुवार की रात अचानक आग लग जाने के कारण लाखों रूपये मूल्य की दवाएं जलकर नष्ट हो गयी. दुकान के सहायक (कर्मचारी) सौरभ कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम दुकान बंद करके वे और दुकान के संचालक नीतीश कुमार अपने अपने घर चले गये. शुक्रवार की सुबह संचालक को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली की दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है. आनन फानन में जब वे लोग दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर की दवाइयां, कंप्यूटर, फर्नीचर व अन्य सभी कागजात जला हुआ पाया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को बुझाया जा सका. संचालक के अनुसार, आग लग जाने से करीब 15 लाख रूपये मूल्य की दवाइयां जलकर नष्ट होने के अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है