सीतामढ़ी. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा जिला कार्यालय, सीमरा में सोमवार को जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी आठ विधानसभा के प्रभारी व सभी 39 मंडलों के अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी शामिल हुए. जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि हमें आठों विधानसभा चुनाव जितना है. इसके लिये आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अभी से अपने क्षेत्र में लग जायें. उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख पर विशेष ध्यान दिया जाये, तो हम बूथ जीत सकते हैं. अगर बूथ जीत लिया, तो विधानसभा चुनाव जीत लेंगे. सभी मंडल अध्यक्ष अपनी-अपनी कमिटियों को सशक्त बनायें. इसका मोनेटरिंग सभी मंडल प्रभारी करेंगे. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुभाष केसरी, नवेंदु कुशवाहा, शोभा देवी राम, अनीता सिंह, महामंत्री दिनकर पंडित, संदीप राय, चुनचुन सिंह, मंत्री विशाल कुमार सिंह, अविनाश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, नंदकिशोर सिंह, सुरेश मिश्रा, सुनील मिश्रा, माधवेंद्र सिंह कुशवाहा, गोपाल कुमार, अंकुश यादव, दिलीप झा, गगनदेव यादव, शत्रुघ्न यादव, नवीन कुशवाहा, बैजू कुशवाहा, प्रभाष चंद्र ठाकुर, चंद्रकांत मणि, कोदई सहनी, अंशुल प्रकाश, रश्मि झा व मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता रमण कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है