सीतामढ़ी. माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज सीतामढ़ी के प्राचार्य कक्ष में शुक्रवार को, प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं की बैठक हुई, जिसमें 27 अप्रैल को 11 बजे से आयोजित होली वाली स्थापना दिवस सह स्नातक प्रतिभा सम्मान समारोह की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार के मंत्री मोतीलाल प्रसाद होंगे. उन्होंने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. बताया कि कार्यक्रम में शीर्ष दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूचि जारी कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है. बैठक में शिक्षक डॉ नवीन चंद्र कुमार, प्रो दिनेश राउत, प्रो अशोक कुमार, प्रो श्याम किशोर सिंह, प्रो राधाकृष्ण किशोर, प्रो नवीन कुमार यादव, प्रो पारस कुमार, प्रो सुधीर कुमार, प्रो वंदना कुमारी, प्रो नंदनी कुमारी, प्रो अर्चना कुमारी, प्रो संगीता कुमारी, प्रो प्रीति कुमारी, प्रधान सहायक योगेंद्र सिंह, अदिति रचना, राहुल कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, दिलीप कुमार व प्रमोद यादव, के साथ ही महाविद्यालय टॉपर छात्रा अंकिता भारती समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है