22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही पद की लिखित परीक्षा को ले बैठक

केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में आगामी 16 जुलाई से 3 अगस्त तक अलग-अलग छह तिथियों में बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी.

डुमरा. केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में आगामी 16 जुलाई से 3 अगस्त तक अलग-अलग छह तिथियों में बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी. इसको लेकर शनिवार को समाहरणालय में एसपी अमित रंजन ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व अधिकारियों के साथ बैठक किया. बताया गया कि इसके लिए जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, जिसमें प्रत्येक दिन कुल 46 सौ परीक्षार्थी शामिल होंगें. उन्होंने कहा की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ कदाचार रहित संचालित हो. परीक्षा संचालन से संबद्ध सभी पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे व यह उनकी जिम्मेदारी होगी कि कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराएं. किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई शिकायत मिली तो उस केंद्र के केंद्राधीक्षक, वीक्षकगण, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के विरुद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. सभी केंद्रों पर लगेंगे जैमर व सीसीटीवी कैमरा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगे होंगे. वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है व जैमर भी लगाए जाएंगे. अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र एवं हॉल व कक्ष में मोबाइल फोन, किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश निषेध होगा. इसको लेकर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06226-250317 एवं 250318 है. बताते चले कि उक्त परीक्षा 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई व 3 अगस्त को आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel