शिवहर. भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को शिवहर ग्रामीण मंडल के तत्वावधान में बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एक विशेष मंडल कार्यशाला एवं बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन साह ने की.साथ ही बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन की नींव बूथ स्तर पर संरचना और सक्रियता को लेकर विस्तृत चर्चा की.साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब देश के हर कोने में मोदी जी की योजनाएं पहुंच रही हैं.तब शिवहर का हर बूथ भाजपा का प्रहरी बनकर खड़ा हो. यही समय की मांग है. वही मंडल प्रभारी जिला महामंत्री विनय कुमार सिंह ने कहा कि बूथ मजबूत होगा.तो बिहार में स्थायित्व और राष्ट्र में स्थिरता आएगी.नगर मंडल अध्यक्ष पवन साह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने नया आत्मविश्वास पाया है.जिला महामंत्री राजेश कुमार राजू ने कार्यकर्ताओं को बताया कि हमें यह विश्वास बूथ से बनाना है.हर कार्यकर्ता को राष्ट्र निर्माण का एक योद्धा बनना है.जिला बूथ संयोजक आदित्य सिंह ने बताया कि हर बूथ पर पन्ना प्रमुख, बूथ समिति, मतदाता संपर्क अभियान जैसे योजनाओं के माध्यम से संगठन की जड़ें और गहरी की जाएंगी.हमारा लक्ष्य है कि 70% से अधिक मत हर बूथ पर भाजपा को प्राप्त हो.तभी जाकर हमारा मिशन कामयाब होगा.मौके पर मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, आईटी सेल के जिला संयोजक उत्तम पटेल, मंडल महामंत्री महंत मनोज गिरी, जिला मंत्री मनोज कुमार गुप्ता, कार्यालय प्रमुख रत्नेश सोनी समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है