बथनाहा. थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच-22 पर रनौली व कोदरकट गांव के बीच एक अज्ञात बेकाबू चारपहिया वाहन की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार शाम करीब सात बजे के आसपास की है, जब कोदरकट गांव निवासी करीब 57 वर्षीय गांधी मिश्र रनौली बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे. सड़क पार करने के क्रम सोनबरसा की ओर से आ रही एक बेकाबू अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया और फरार हो गया. घटना में गांधी मिश्र बुरी तरह जख्मी हो गये. सूचना पर परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिये शहर ले जाया या, जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गयी. बाद में शव को स्थानीय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया.पत्नी गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है