22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: मरहा नदी की उड़ाही को ले लघु सिंचाई की टीम ने निरीक्षण किया

डीएम के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड के राधाउर गांव स्थित मरहा नदी की उड़ाही को ले जिला से आयी लघु सिंचाई विभाग की टीम ने निरीक्षण किया.

सुरसंड. डीएम के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड के राधाउर गांव स्थित मरहा नदी की उड़ाही को ले जिला से आयी लघु सिंचाई विभाग की टीम ने निरीक्षण किया. विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने राधाउर पंचायत के मुखिया रविशंकर, सभी वार्ड सदस्य व दर्जनों किसानों के साथ मरहा नदी का निरीक्षण किया. साथ ही राधाउर गांव के समीप मरहा नदी में ध्वस्त हो चुके सिंचाई के लिए वर्षों पूर्व बने स्लूइस गेट (फाटक) का भी निरीक्षण किया. उन्होंने किसान हित मे नदी की उड़ाही को अतिआवश्यक बताया. ताकि किसानों के सैकड़ों एकड़ में लगे फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके. कार्यपालक अभियंता ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपने की बात कही. मुखिया रविशंकर ने बताया कि उनके प्रयास से वर्ष 2022 से अब तक प्रखंड मनरेगा, जिला स्तरीय टीम, बागमती प्रमंडल, खनन विभाग व आइसीआरजी पटना की टीम द्वारा मरहा नदी की उड़ाही के लिए कई बार निरीक्षण किया जा चुका है, पर अब तक नतीजा शून्य है. विदित हो कि नदी में गाद भर जाने के चलते गांव से पश्चिम स्थित सरेह में बाढ़ का पानी सैकड़ों एकड़ भूमि में फैल जाता है. नतीजतन उक्त सरेह में सालों भर पानी लगा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel