बाजपट्टी. स्थानीय पुलिस ने मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर से चोरी की बाइक के साथ शातिर बदमाश लाला को गिरफ्तार किया है. पुलिस को अपने पीछे आता देख लाला द्वारा झाड़ी में फेंके गये देशी पिस्तौल, मैगजीन व कारतूस को भी बरामद कर लिया गया है.
–पूर्व से रहा है लाला का आपराधिक इतिहास
पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक झाड़ी में फेंक कर भागने लगा. श्री प्रमोद ने पुलिस बलों के सहयोग से खदेड़ कर बदमाश को पकड़ लिया. उसकी पहचान जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के गोविंद महतो के पुत्र संजय कुमार उर्फ लाला के रूप में की गई है. एसडीपीओ, पुपरी अतनु दत्ता ने बताया कि पकड़े जाने के बाद बाइक का कागजाता मांगने पर लाला नही दे सका. शक होने पर बारीकी से जांच-पड़ताल करने पर सामने आया कि बाइक चोरी की है, जो मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के कथैया गांव निवासी राम दुलार साहनी की है. जो सिकंदरपुर से चोरी हो गई थी. इसको लेकर सिकंदरपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है. यह तथ्य सामने आने के बाद शक होने पर पूछताछ करने पर लाला ने बताया कि उसने अपना हथियार झाड़ी में फेंक दिया है. तलाशी लेने पर वहां से पिस्तौल, मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
श्री दत्ता ने बताया कि लाला की पृष्ठभूमि खंगालने पर सामने आया कि उसका आपराधिक इतिहास है. कागजी कार्रवाई के बाद लाला को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इस उपलब्धि में पुअनि प्रमोद कुमार, सिपाही हेमंत कुमार एवं विनय कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिसके लिए पुरस्कार की अनुशंसा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है