बथनाहा. विधायक ई अनिल कुमार ने गुरुवार को करीब 24 लाख 69 हजार रुपये की लागत से निर्मित तीन छठ घाटों का उद्घाटन कर छठ व्रतियों के निमित्त ग्रामीणों को समर्पित किया. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बथनाहा प्रखंड अंतर्गत हरपुर भलहा पंचायत के वार्ड संख्या-13 के सरकारी पोखर में निर्मित छठ घाट व बथनाहा चौक के समीप करुवाहा टोला के सरकारी पोखर में निर्मित छठ घाट का उद्घाटन उनके द्वारा किया गया. वहीं, मटियार गांव में निर्माण करवाये गये अनुसूचित जाति बैठका का उद्घाटन भी किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने पूरे देश में विकास का परचम लहराया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने सीएम द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा को आमजनों के हित में प्रशंसनीय फैसला बताया.
— 10 सड़कें व 12 पुल-पुलियों का निर्माण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है