परिहार. विधायक गायत्री देवी के द्वारा रविवार को धरवाहरवा पंचायत के धामी टोल, सहजोली व गांधीनगर के अलग-अलग बूथों पर चुनाव आयोग के द्वारा चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए स्थानीय मतदाताओं को जागरूक कराया. विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि मतदाता पुनरीक्षण बहुत ही आसानी से हो जाने वाला है. इसमें किसी को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसमें किसी का नाम हटाने का कोई मामला ही नहीं है, लेकिन जो व्यक्ति अपना कोई एक भी दस्तावेज नहीं दे पाते हैं. तो कहीं ना कहीं वह व्यक्ति शक के दायरे में आएगा. जो राजनीतिक पार्टी आज इसका विरोध कर रहे है, वहीं पार्टी 2004 में नागरिकता कानून में संशोधन के समय जोर-शोर से समर्थन किया और आज तरह-तरह के भ्रामक संदेश फैला रहे हैं. मौके पर पूर्व विधायक राम नरेश यादव, प्रमोद चौधरी, सुनील यादव, अभिनंदन सिंह व नंदकिशोर गौतम समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है