सीतामढ़ी. मुहर्रम पर्व को लेकर पूरे जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सर्तक रही. हालांकि पुलिस की सर्तकता के बावजूद जुलूस के दौरान आपसी विवाद में दो दर्जन से अधिक युवक जख्मी हो गए. वही एक युवक को पेट मे चाकू भी लगी है, जिसका इलाज रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बाकी युवकों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. विदित हो कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर जिले के थाना क्षेत्रों के चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वही डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन खुद भी मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाली जुलूस पर नजर बनाये हुए थे. पुलिस प्रशासन के द्वारा जुलूस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. ताकि जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाए. रविवार की सुबह मोहर्रम के जुलूस के दौरान मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल चौक पर जुलूस के दौरान एक पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. जिसमें मेहसौल निवासी मो अरफाज के पेट में चाकू मार दिया गया. वही दूसरे कई अन्य युवक जख्मी हो गया. ज़ख़्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि मो अरफाज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही जुलूस के दौरान इस्लामपुर गांव में हुये आपसी विवाद में कई लोग जख्मी हो गए. वही सुरसंड थाना क्षेत्र में जुलूस के दौरान 25-30 लोगों ने एक परिवार के जफरोज अंसारी, अफरोज अंसारी, गौहर अंसारी, फिरोज अंसारी,शौकत अंसारी व हदीब अंसारी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. सभी जख्मी को सदर अस्पताल सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया है. इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज नलिन रंजन ने बताया कि रविवार की सुबह करीब दो दर्जन से अधिक युवकों को जख्मी होने के कारण इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिसमें मो सलाउद्दीन, मो मेराज, मो तौफीक, मो अमद, मो अरमान, मो कैश खान व इस्तेखाब आलम सहित कई युवकों का इलाज किया गया. बताया कि सभी को जुलूस के दौरान चोटें आई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है