चोरौत. भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बारिश नहीं होने व भू-जल स्तर के काफी नीचे जले जाने से अधिकांश चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. ऐसे में पेय जल को लेकर प्रखंड क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है. बिहार सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना के तहत लगाए गए नलजल योजना पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना चालू रहता हो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. बररी बेहटा के पंसस ने बताया कि डीएम को पत्र भेज कर तत्काल खेत पटवन को लेकर बोर्डिंग बंद करवाने एवं आम लोगों को जल संकट से निजात दिलाने की व्यवस्था कराने की मांग की गई है. प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने कहा कि पंचायतवासियों से लगातार जल संकट की समस्या की शिकायत आ रही है. उनके स्तर से डीएम को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है