25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उप चुनाव: निधन के चलते अधिकतर पद खाली

जिले में पंचायत उप चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही संभावित प्रत्याशियों में जोश आ गया है. उनकी चहलकदमी तेज हो गई है.

सीतामढ़ी. जिले में पंचायत उप चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही संभावित प्रत्याशियों में जोश आ गया है. उनकी चहलकदमी तेज हो गई है. भीषण गर्मी में संभावित प्रत्याशी वोटरों से संपर्क करना शुरू कर दिए है. हालांकि अधिकतर प्रत्याशी मोबाइल पर ही वोटरों से बात कर रहे है और अपनी “गोटी ” सेट करने में लगे हुए है. 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. विभिन्न स्तरों के पंचायत प्रतिनिधियों के कुल 79 रिक्त पदों के लिए उप चुनाव हो रहा है.

— निधन से जिप व मुखिया का पद रिक्त

राज्य निर्वाचन आयोग को जिला प्रशासन द्वारा भेजी रिक्ति की सूची के अनुसार, सोनबरसा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 21, उसी प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया व डुमरा प्रखंड की भासर मच्छहां पंचायत के सरपंच का पद निधन के चलते खाली है. जिला पार्षद का पद 12 सितंबर 24, मुखिया का 21 नवंबर 24 व सरपंच का पद 22 अक्तूबर 24 से खाली पड़ा है. इधर, बथनाहा प्रखंड की पंथपाकर पंचायत के क्षेत्र संख्या- 24 के पंचायत समिति सदस्य का पद रिक्त है. त्याग-पत्र देने से उक्त पद 29 अक्तूबर 23 से ही खाली है.

— वार्ड सदस्य के 23 पद खाली

बताया गया है कि बैरगनिया प्रखंड की पताही पंचायत के वार्ड- 13, मुसाचक के वार्ड 11, बथनाहा प्रखंड की सिंगरहिया पंचायत के वार्ड सात, डुमरा के मेथौरा के वार्ड आठ, नानपुर के बहेरा जाहिदपुर के वार्ड 14, पंडौल बुजुर्ग के वार्ड छह, बाथ असली के वार्ड 10, ददरी के वार्ड 10, परसौनी प्रखंड की ग़िसारा पंचायत के वार्ड 10, परिहार के परिहार दक्षिणी के वार्ड चार, पुपरी के बलहा मकसूदन के वार्ड दो, रून्नीसैदपुर के तिलकताजपुर के वार्ड 13, सोनबरसा के हनुमाननगर के वार्ड आठ व जयनगर के वार्ड सात के वार्ड सदस्य का पद मृत्यु के चलते खाली है. इधर, त्याग पत्र देने से बेलसंड प्रखंड की नुनौरा पंचायत के वार्ड 12, चोरौत प्रखंड के बर्री बेहता के वार्ड छह, डुमरा के लगमा के वार्ड तीन, नानपुर के गौड़ा के वार्ड छह, परिहार के धनहा के वार्ड 13 व रीगा के भगवानपुर के वार्ड 13 का पद खाली है. ग्राम कचहरी पंच के 52 पद खाली है.

— चुनाव कार्यक्रम की निर्धारित तिथियां

नामांकन दाखिला: 14 से 20 जून तक

नामांकन की जांच: 21 से 23 जून तक

नामांकन वापसी: 24 से 25 जून तक

चुनाव चिह्न का आवंटन: 26 जून को

मतदान: नौ जुलाई 25

मतगणना: 11 जुलाई 25

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel