30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल की टीम को हरा कर एसएसबी मोतिहारी की टीम ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता

एसएसबी 51 वीं बटालियन द्वारा सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित शहीद किशोर कुणाल स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट में फाइनल मैच 71वीं बटालियन,सशस्त्र सीमा बल, मोतिहारी की टीम ने नेपाल सर्लाही जिला मंलगवा के सशस्त्र प्रहरी टीम को हरा कर जीत लिया.

सोनबरसा. एसएसबी 51 वीं बटालियन द्वारा सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित शहीद किशोर कुणाल स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट में फाइनल मैच 71वीं बटालियन,सशस्त्र सीमा बल, मोतिहारी की टीम ने नेपाल सर्लाही जिला मंलगवा के सशस्त्र प्रहरी टीम को हरा कर जीत लिया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर व शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. कमांडेट संजीव कुमार सिंह ने शहीद किशोर कुणाल की जीवनी पर प्रकाश डालते हए उनकी वीरगाथाओं के बारे में चर्चा किया. कहा कि 26 जुलाई 2010 को 15 वीं बटालियन बोंगाईगांव आसाम में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर हमला के दौरान वे शहीद हो गए. पटना के इंदिरा नगर निवासी जगदीश ठाकुर के पुत्र शहीद किशोर कुणाल 12 नवंबर 2007 को एसएसबी में सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात हुए थे. टूर्नामेंट का आयोजन उन्हीं की वीरता की याद में किया गया है. यह टूर्नामेंट छह टीमों के बीच सोनबरसा समवाय में खेला गया. टूर्नामेंट में नेपाल सर्लाही जिला मंलगवा के सशस्त्र प्रहरी एवं 71वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, मोतिहारी ने सेमीफाइनल मैच जीता था. विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी व मेडल से सम्मानित करते हुए रनिंग ट्राफी एवं प्रतिभागी टीम को वॉलीबॉल किट दिया गया. टूर्नामेंट समापन के दौरान पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने मौजूद लोगों को एसएसबी द्वारा समय-समय पर चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की. द्वितीय कमान अधिकारी मेडिकल डॉ अजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर नेपाल सशस्त्र के डीएसपी एकराज बुर्लाकोटी, नेपाल पुलिस के निरीक्षक सुभाष यादव, उप निरीक्षक सौखी लाल यादव, द्वितीय कमान अधिकारी आशीष कुमार पांडेय, स्थानीय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एएसआई अनु भारती, बीइओ हरिश्चंद्र राय, उमावि इंदरवा के प्रधानाध्यापक भिखारी महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज ठाकुर, जयनारायण राय, पंसस जमीरी पासवान, सुरेश पटेल, मुन्ना प्रसाद यादव, राधे श्याम, रामबाबू राय, अशोक कुमार, छविला मुखिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, एसएसबी जवान व नेपाल प्रहरी के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel