23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की सांसद की अपील

आह्वान किया कि हजारों हजार की संख्या में मोतिहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वचन को सुने और उसका लाभ उठाएं.

शिवहर . देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन के परिपेक्ष में शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री एवं मोतिहारी के सांसद राधा मोहन सिंह ने शिवहर संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को मोतिहारी चलने हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई.पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, बिहार प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, सीतामढ़ी जिला के प्रभारी एवं बिहार प्रदेश कार्य समिति के सदस्य संजीव कुमार पांडे, जिला महामंत्री विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार राजू, धर्मेंद्र कुमार पांडे, पंचायती राज के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.राम बहादुर गुप्ता, डॉक्टर नूतन माला सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह सहित कई लोगों ने सांसद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित एवं स्वागत किया गया.इस दौरान मोतिहारी के सांसद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तत्पश्चात दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.वहीं कार्यक्रम में सांसद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल को कार्यकर्ताओं के मानस पटल पर रखते हुए अपने जीवन काल के एक-एक घटनाक्रम को बड़े ही सरल शब्दों में रखा.उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि हजारों हजार की संख्या में मोतिहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वचन को सुने और उसका लाभ उठाने के लिए अपील किया है.मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel